26 August 2023 Daily Current Affairs In Hindi 25 अगस्त 2023 दैनिक करेंट अफेयर्स हिंदी में : वर्तमान में सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करंट अफेयर्स पूछे जाते है, UPSC, IAS/PCS, Railway, UPPSC, RPSC,Banking, IBPS, SSC, BPSC, MPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC तथा अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु नवीनतम और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स यहाँ नीचे उपलब्ध करवा दिए गए है.
Click here to join the WhatsApp group – Click Here
Q.1. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को किस देश के राष्ट्रपति ने ‘द ग्रैंड क्रॉस ऑफ़ द आर्डर ऑफ़ ऑनर’ से सम्मानित किया है ?
Ans : ग्रीस
Q.2. हाल ही में ‘सीमा देव’ का निधन हुआ है वे कौन थीं?
Ans : अभिनेत्री
Q.3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने लकी बिल एप लांच किया हैं ?
Ans : केरल
Q.4. हाल ही में किसने ‘FIDE विश्वकप 2023’ का फाइनल जीता है ?
Ans : मैग्नस कार्लसन
Q.5. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने श्री हनुमान लोक का उद्घाटन किया है?
Ans : मध्य प्रदेश
Q.6. हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्लास्टिक की पानी की बोतलों पर प्रतिबंध लगाने के लिए अधिसूचना जारी की है ?
Ans : असम
Q.7. हाल ही में कहाँ ‘डांसिंग पिकाचू’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया
है ?
Ans : जापान
Q.8. हाल ही में ‘इंडियन पंप मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कौन चुने गये हैं?
Ans : के. वी. कार्तिक
Q9. हाल ही में किस राज्य की पेलमा खदान कोयला उत्पादन करने वाली SECL की पहली खुली खदान बन जायेगी ?
Ans : छत्तीसगढ़
10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सर्वप्रथम पाने हेतु इस ग्रुप से जुड़ें : Click Here
Q.10. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने स्कूलों के लिए विस्तारित नाश्ता योजना शुरू की है ?
Ans : तमिलनाडु
Q.11. हाल ही में किस देश में वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन का निधन हुआ है ?
Ans : रूस
Q12. हाल ही में रूस का मिनिन विश्वविद्यालय भारत में कहाँ अपना अध्ययन केंद्र स्थापित करेगा ?
Ans : CCSU
Q13. हाल ही में कौनसा देश प्राकृतिक गैस उत्पादन में 60% की वृद्धि करेगा ?
Ans : इजराइल
Q14. हाल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने 18 अटल आवासीय स्कूलों को मंजूरी दी है ?
Ans : उत्तर प्रदेश
Q12. हाल ही में ई-गवर्नेस पर 26वां राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ है ?
Ans : नई दिल्ली