27 August 2023 Daily Current Affairs In Hindi 25 अगस्त 2023 दैनिक करेंट अफेयर्स हिंदी में : वर्तमान में सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करंट अफेयर्स पूछे जाते है, UPSC, IAS/PCS, Railway, UPPSC, RPSC,Banking, IBPS, SSC, BPSC, MPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC तथा अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु नवीनतम और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स यहाँ नीचे उपलब्ध करवा दिए गए है.
Click here to join the WhatsApp group – Click Here
Q1. हाल ही में ‘International Dog Day’ कब मनाया गया है ?
Ans : 26 अगस्त
Q.2. हाल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने 04 नए जिले बनाने का फैसला किया?
Ans : असम
Q3. हाल ही में किस देश ने दृष्टिबाधित लोगों को निशानेबाजी करने के लिए उपकरण विकसित किया है ?
Ans : जर्मनी
Q.4. हाल ही में 69 वें ‘राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड’ में बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड
मिला है?
Ans : रॉकेट्री-द नांबी इफेक्ट्स
Q.5. हाल ही में भारतीय सेना और BRO ने किस राज्य के अंजॉ जिले में बेली ब्रिज का उद्घाटन किया ?
Ans : अरुणाचल प्रदेश
Q.6. हाल ही में ISRO किस देश की स्पेस एजेंसी की मदद से अगला चाँद मिशन पूरा करेगा?
Ans : जापान
Q.7. हाल ही में किसने सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द इयर का पुरस्कार जीता है ?
Ans : शुचिन बजाज
Q.8. हाल ही में अरुणाचल प्रदेश लीग का शुभारंभ कहाँ हुआ है ?
Ans : नई दिल्ली
Q.9. हाल ही में HAL ने नागरिक उड्डयन क्षेत्र में व्यावसायिक अवसर तलाशने के लिए किसके साथ साझेदारी की है?
Ans : हेवस एयरोटेक इंडिया
Q.10. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किसकी स्मृति में एक डाक टिकिट जारी किया है ?
Ans : दादी प्रकाशमणि
Q.11. हाल ही में किसे 2022 का सर्वश्रेष्ठ ‘नेशनल स्मार्ट सिटी अवार्ड’ मिला है ?
Ans: इंदौर
Q.12. हाल ही में चीन और किस देश ने सीमा के परिसीमन पर पहली बैठक की है ?
Ans : भूटान
10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सर्वप्रथम पाने हेतु इस ग्रुप से जुड़ें : Click Here
Q.13. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 30 वर्षों में भारत में कितने प्रतिशत पक्षी प्रजातियों में कमी आई है ?
Ans : 60%
Q.14. हाल ही में इंफोसिस ने किस महिला टेनिस खिलाड़ी को अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है ?
Ans : इंगा स्विएटेक
Q.15. हाल ही में किसने अपनी आत्मकथा ‘पिचसाइड: माई लाइफ इन इंडियन क्रिकेट’ लिखी है ?
Ans : अमृत माथुर