9 September 2023 Daily Current Affairs In Hindi 9 सितम्बर 2023 दैनिक करेंट अफेयर्स हिंदी में : वर्तमान में सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करंट अफेयर्स पूछे जाते है, UPSC, IAS/PCS, Railway, UPPSC, RPSC,Banking, IBPS, SSC, BPSC, MPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC तथा अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु नवीनतम और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स यहाँ नीचे उपलब्ध करवा दिए गए है.
Like
10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सर्वप्रथम पाने हेतु इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now
Q.1. हाल ही में ‘विश्व फिजियोथेरेपी दिवस’ कब मनाया गया है ?
Ans : 8 सितंबर
Q.2. हाल ही में पेप्सिको किस राज्य में नया संयंत्र स्थापित करने के लिए 778 करोड़ रुपये का निवेश करेगी ?
Ans : राजस्थान
Q.3. हाल ही में किस राज्य ने 15 अप्रैल को ‘पोइला बैसाख’ मनाने का निर्णय लिया है ?
Ans : पश्चिम बंगाल
Q.4. हाल ही में किसे दिल्ली विश्वविद्यालय में केंद्रीय हिमालय अध्ययन केंद्र का अध्यक्ष नियक्त किया गया है ?
Ans : विंध्यवासिनी पांडेय
Q.5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 837 करोड़ रुपये की साइबर सुरक्षा परियोजना को मंजूरी दी है?
Ans : महाराष्ट्र
Q.6. हाल ही में अमेरिका ने किस देश के लिए 600 मिलियन डॉलर की नई सुरक्षा सहायता की घोषणा की ?
Ans : यूक्रेन
10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सर्वप्रथम पाने हेतु इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now
Q.7. हाल ही में किसे ‘लक्ष्मी कुमारी चूडावत बाल साहित्य पुरस्कार’ प्रदान किया गया है ?
Ans : अद्वैत जिन्द
Q.8. हाल ही में ‘स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्वकप’ कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
Ans : चेन्नई
Q.9. हाल ही में किस बैंक ने नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड जारी किया है ?
Ans : SBI
Q.10. हाल ही में भारत के सर्वोच्च न्यायालय और किस देश ने न्यायिक सहयोग के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans : सिंगापुर
Q.11. हाल ही में चर्चा में रही उमियाल झील’ किस राज्य में स्थित है ?
Ans : मेघालय
Q.12. हाल ही में कौन यूरोपीय संघ के हॉराइजन रिसर्च प्रोग्राम में फिर शामिल हुआ है ?
Ans : ब्रिटेन
Q.13. हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक IDOLS’ प्रकाशित की जायेगी ?
Ans : अमीश त्रिपाठी और भावना रॉय
Q.14. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को सुरक्षा देने वाले किस SPG अधिकारी का निधन हुआ है ?
Ans : अरुण कुमार सिन्हा
Q.15. हाल ही में किस राज्य के सलेम सागो को GI Tag मिला है ?
Ans : तमिलनाडु
Like
10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सर्वप्रथम पाने हेतु इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now