8 September 2023 Daily Current Affairs In Hindi 8 सितम्बर 2023 दैनिक करेंट अफेयर्स हिंदी में : वर्तमान में सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करंट अफेयर्स पूछे जाते है, UPSC, IAS/PCS, Railway, UPPSC, RPSC,Banking, IBPS, SSC, BPSC, MPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC तथा अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु नवीनतम और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स यहाँ नीचे उपलब्ध करवा दिए गए है.
Like
10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सर्वप्रथम पाने हेतु इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now
Q.1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पुलिस सहयोग दिवस’ कब मनाया गया है ?
Ans : 07 सितंबर
Q.2. हाल ही में किस राज्य की रायगडा शॉल’ को GI टैग मिला है ?
Ans : ओडिशा
Q.3. हाल ही में किसने दूरसंचार विभाग के सचिव के रूप में कार्यभार संभाला है?
Ans : नीरज मित्तल
Q.4. हाल ही में केंद्र ने मेडिकल शिक्षा में सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दी है ?
Ans : 10%
Q.5. हाल ही में किस देश के शोधकर्ताओं ने स्टेम कोशिकाओं से कृत्रिम भ्रूण बनाया है?
Ans : इजराइल
10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सर्वप्रथम पाने हेतु इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now
Q.6. हाल ही में किस शहर की पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘सवेरा योजना’ शुरू की है ?
Ans : प्रयागराज
Q.7. हाल ही में दुनियां के किस शहर ने खुद को दिवालिया घोषित किया है ?
Ans : बर्मिंघम
Q.8. हाल ही में ‘INS सुमेधा’ ने कहाँ एक्सरसाइज ब्राइट स्टार-23 में भाग लिया है ?
Ans : मिस्र
Q.9 . हाल ही में एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 में भारतीय टीम ने कौनसा पदक जीता है ?
Ans : कांस्य
Q.10. हाल ही में ‘वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड’ सम्मेलन कहाँ आयोजित हुआ है ?
Ans : नई दिल्ली
Q.11.हाल ही में किसे ब्रिटेन के टॉप नॉन फिक्शन पुरस्कारों की लॉन्गलिस्ट में शामिल किया गया है ?
Ans : डॉ सिद्धार्थ मुखर्जी
Q.12. हाल ही में फैशन ब्रांड ‘W’ ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?
Ans : अनुष्का शर्मा
Q.13. हाल ही में किसने लीडिंग फिनटेक पर्सनैलिटी ऑफ़ द इयर पुरस्कार जीता है?
Ans : अदीब अहमद
Q.14. हाल ही में मालिनी राजुरकर का निधन हुआ है वे कौन थीं?
Ans : गायिका
Q.15. हाल ही में मिस इंटरनेशनल इंडिया 2023 कौन बनीं हैं ?
Ans : प्रवीणा
Like
10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सर्वप्रथम पाने हेतु इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now