FDs to आप सबने शुरू की होगी या आप Corporate FDs भी करते है आज जानते है क्या है Corporate FDsऔर कोनसी है 2024 की best Corporate FDs
यदि आपको इन्वेस्टमेंट करना पसंद है लकिन आप ज्यादा इंवेस्टमेन FDs के टॉय पर करते है तो आज आपको बताएँगे FDs के दूसरे रूप के बारें में जो है Corporate FDs यह रेगुलर FDs से ज्यादा इंटरेस्ट देता है regular FDs आपको किसी भी प्राइवेट सेक्टर या बैंक से मिल जाता है वही Corporate FDs आपको हाउसिंग फाइनेंस कंपनी या NBFC और NON – BANKING FINANCIAL COMPANY से भी मिल जाता है (Corporate FDs rates are higer then regular FDs rates) lakin Corporate FDs insured नहीं होती जिस तरह प्राइवेट सेक्टर से ली गई FDS, DICGC द्वारा insuredहोती है Corporate FDs insured नहीं होती। इसीलिए किसी भी NBFC से FDS खरीदने से पहले उसकी रेट जरूर चेक करें। CRISIL, CARE EDGE, ICRA ऐसी कुछ एजेंसीज है जो NBFC जारी किये जाने वाली FDs को रेटिंग देती है Corporate FDs जिनकी ज्यादा रेटिंग है मतलब वो अच्छी और सुरक्षित है।
हम आपको Corporate FDs हम आपको खरीदने के लिए प्रोत्साहित बिलकुल नहीं करते यह बस मारकेट में अवेलेबल है जिनकी जानकारी आपको दी जा रही है।
2024 Trending FDs
Manipal Housing Finance Syndicate Limited यह FDs आपको 1 – 5 साल में 8.25% से 7.75% का interest rate देती है इस FDs को Acuite द्वारा A रेटिंग दी गई है मतलब यह FDs पूरी तरह से सुरक्षित है इसमें पैसे डूबने का डर भी कम है इन्वेस्टमेंट के पहले तीन साल में 8.25% का interest देती है ओर 4th और 5th year में 7.75% का interest rate देती है।
Shri Ram Transport Finanse Company Limited इस FDs में 1 – 5 साल में जनरल पब्लिक को 7.59% से 8.47% का interest rate मिल जाता है और Senior Citizens को 8.09% – 8.95% का interest rate मिल जाता है इस FDs को ICRA ने AA+ रेटिंग दी मतलब यह FDs पूरी तरह से सिक्योर है इसमें पैसे डूबने का डर भी कम है।
Bajaj Finance limited यह FDs पब्लिक को 1 – 5 साल में 7.60% – 8.60% का interest rate देता है Senior Citizens को 7.60% – 8.85% का interest rate देता है इस NBFC को CRISIL और ICRA ने AAA रेटिंग दी है मतलब आपको टाइमली अपना interest मिलेगा यह सुरक्षित है इसमें पैसे डूबने का डर भी कम है।
Muthoot Capital Service limited
intrest rate for genral puplic – 7.21% – 8.38% (1 – 5 years)
intrest rate for Senior Citizens – 7.21% – 8.88% (1 – 5 years)
A+ rating by CRISIL
PNB Housing Finace Limited
intrest rate for genral puplic – 7.00% – 7.77% (1 – 5 years)
intrest rate for Senior Citizens – 7.25% – 7.95% (1 – 5 years)
AA rating by CRISIL and Care Edge
हम आपको किसी भी तरह की FDs को खरीदने के लिए प्रोत्साहित बिलकुल नहीं करते आप अणि सूझ बुझ और रिसर्च के बाद ही इन्वेस्ट करें।