WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

JioBharat V2 : खुशखबरी! जिओ के ₹999 वाले फोन की बिक्री हुई शुरू, यहाँ देखें

JioBharat V2 : खुशखबरी! जिओ के ₹999 वाले फोन की बिक्री हुई शुरू, यहाँ देखें:रिलायंस जियो ने हाल ही में जियो भारत फोन लॉन्च किया है। यह एक 4G स्मार्टफोन है. इसकी कीमत 999 रुपये है. फोन की बिक्री 7 जुलाई 2023 से शुरू हो रही है। बता दें कि यह सबसे सस्ता 4जी फोन है। साथ ही इस फोन के साथ जियो ने सिर्फ 123 रुपये में नया रिचार्ज प्लान पेश किया है. फोन की बिक्री आज से शुरू हो रही है. इसे रिलायंस डिजिटल स्टोर, जियो रिटेल आउटलेट और अन्य रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

कंपनी ने इस फोन के लिए 123 रुपये का टैरिफ प्लान भी पेश किया है। इसमें 14 जीबी डेटा (यानी 0.5 जीबी प्रतिदिन) मिलेगा, जो 28 दिनों तक चलेगा। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी मिलेगी।

यूजर्स फोन के जरिए यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे और जियो सिनेमा और जियो सावन जैसे एंटरटेनमेंट ऐप का भी इस्तेमाल कर पाएंगे। जियो भारत फोन का मुकाबला आईटेल, आईकॉल, एक्सटच और नोकिया से होगा।

JioBharat V2
JioBharat V2

Jio डिवाइस में मिलेंगे 3 प्री इंस्टॉल ऐप्स

फोन का कॉम्पैक्ट डिजाइन है और 1.77-इंच QVGA TFT स्क्रीन मिलती है। ये 1000mAh की रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है। इस डिवाइस में केवल जियो सिम का ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। यूजर्स को डिवाइस में पहले से इंस्टॉल किए गए 3 जियो ऐप्स मिलेंगे।

  • पहला ऐप ‘जियो सिनेमा’, जिसमें नई वेब सीरीज, ब्लॉकबस्टर फिल्में, HBO ओरिजिनल, स्पोर्ट कंटेंट और टीवी शो मिलते हैं।
  • दूसरा ऐप है ‘जियो सावन’, जिसमें यूजर्स को फ्री में गाने सुनने की सुविधा मिलती है। बड़ी म्यूजिक लाइब्रेरी तक पहुंच मिलती है।
  • तीसरा ऐप है ‘जियो पे’। ये एक UPI-बेस्ड डिजिटल पेमेंट ऐप है। फोनपे, पेटीएम जैसे अन्य ऐप की तरह इसे यूज कर सकते हैं।
Join TelegramJoin WhatsApp