11 September 2023 Daily Current Affairs In Hindi 11 सितम्बर 2023 दैनिक करेंट अफेयर्स हिंदी में : वर्तमान में सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करंट अफेयर्स पूछे जाते है, UPSC, IAS/PCS, Railway, UPPSC, RPSC,Banking, IBPS, SSC, BPSC, MPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC तथा अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु नवीनतम और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स यहाँ नीचे उपलब्ध करवा दिए गए है.
Like
10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सर्वप्रथम पाने हेतु इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now
Q.1. हाल ही में ‘विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस’ कब मनाया गया है ?
Ans : 10 सितंबर
Q.2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने नंद बाबा दूध मिशन को लागू करने के लिए समिति बनाई है ?
Ans : उत्तर प्रदेश
Q.3. हाल ही में भारत और किस देश ने WTO में आखिरी व्यापार विवाद सुलझाया है.?
Ans : अमेरिका
Q.4. हाल ही में SBI लाइफ इंश्योरेंस ने कहाँ अपना पहला ‘लाइफवर्स स्टूडियो’ लांच किया है?
Ans : मेटा
Q.5. हाल ही में किस देश ने G20 शिखर सम्मेलन में वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन शुरू करने की घोषणा की ?
Ans : भारत
Q.6. हाल ही में किस बैंक ने अपने 6000 से अधिक ATM पर UPI ATM सुविधा सक्षम की ?
Ans : BOB
10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सर्वप्रथम पाने हेतु इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now
Q.7. हाल ही में ‘अजीत निनान का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans : कार्टूनिस्ट
Q.8. हाल ही में भारत की सर्जिकल रोबोटिक फर्म ‘SS इनोवेशन’ ने किसे अपने निदेशक के रूप में नियक्त किया है ?
Ans : मायलस्वामी अन्नादुरई
Q.9. हाल ही में किसने ‘अजय टू योगी आदित्यनाथ नामक उपन्यास लिखा है?
Ans : शांतनु गुप्ता
Q.10. हाल ही में किस देश में बारिश का 140 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा है ?
Ans : हांगकांग
Q.11. हाल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने AFSPA हटाने के लिए सिफारिश की है?
Ans : असम
Q.12. हाल ही में किस देश ने संवादात्मक भुगतान के लिए हैलो UPI लांच किया है ?
Ans : भारत
Q.13 हाल ही में NPCI ने डिजिटल भुगतान के लिए किस देश के बैंक के साथ समझौता किया है ?
Ans : बांग्लादेश
Q.14. हाल ही में कौनसा देश ‘करतारपुर कॉरिडोर’ में थीम पार्क विकसित करेगा ?
Ans : पाकिस्तान
Q.15. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 181 मोबाइल पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झंडी दिखाई है ?
Ans : ओडिशा
Like
10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सर्वप्रथम पाने हेतु इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now