अब व्हाट्सएप पर मिलेंगे 2 नए फीचर्स, Pin मैसेज के लिए तय कर पाएंगे समय सीमा, जानें पूरी जानकारी: मेटा के स्वामित्व के अंतर्गत आने वाला सोशल मीडिया व्हाट्सएप इन दिनों कई सुविधाओं पर काम कर रहा है। लिस्ट में दो नए फीचर्स भी शामिल हो गए हैं। इनमें से एक की घोषणा खुद मार्क जुकरबर्ग ने की है। वहीं दूसरी तिमाही में भी शामिल है। जल्द ही ग्राहकों को पिनिंग मैसेज और कॉल से नया फीचर मिलने वाला है।
पिनिंग मैसेज के लिए तय कर पाएंगे समय
WABetaInfo की रिपोर्ट मुताबिक यूजर्स को जल्द ही Pinned चैट और ग्रुप के लिए समयसीमा तय करने का ऑप्शन मिलेगा। व्हाट्सऐप एंड्रॉयड बीटा वर्ज़न के लिए इस फीचर पर काम कर रहा है। पिनिंग मैसेज के लिए तीन ड्यूरेशन का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें 24 घंटे, 7 दिन और 30 दिन शामिल हैं।
यूजर्स अपनी सहूलियत के हिसाब से इनमें से कोई भी समय सीमा चुन पाएंगे। जैसे ही समयसीमा खत्म होगी मैसेज खुद Unpinned हो जाएगा।
प्राइवेसी बढ़ाएगा ये फीचर
हाल ही में मेटा के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग ने व्हाट्सऐप के लिए नए प्राइवसी टूल की घोषणा कर दी है। इस फीचर का नाम Silence Unknown Callers बताया जा रहा है। इसके तहत यूजर्स को इंकमिंग कॉल्स पर काबू पाने में मदद मिलेगी। साथ ही प्राइवसी और सुरक्षा भी बढ़ेगी।
इस सुविधा के जरिए व्हाट्सऐप यूजर्स किसी भी स्पैम, अनजान और अनचाहे कॉल को साइलेन्स कर पाएंगे। लेटेस्ट वर्ज़न को डाउनलोड यूजर्स फीचर का लाभ उठा सकते हैं।
इसे एक्टिव करने के लिए Setting ऑप्शन में जाएं। फिर Privacy के विकल्प पर क्लिक करें। नीचे Call Section दिखेगा, अब “Silence Unknown Callers” के ऑप्शन पर क्लिक करें।