13 September 2023 Daily Current Affairs In Hindi 13 सितम्बर 2023 दैनिक करेंट अफेयर्स हिंदी में : वर्तमान में सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करंट अफेयर्स पूछे जाते है, UPSC, IAS/PCS, Railway, UPPSC, RPSC,Banking, IBPS, SSC, BPSC, MPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC तथा अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु नवीनतम और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स यहाँ नीचे उपलब्ध करवा दिए गए है.
Like
10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सर्वप्रथम पाने हेतु इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now
Q.1. हाल ही में वनडे में सबसे तेज 13000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी कौन बने हैं?
Ans : विराट कोहली
Q.2. हाल ही में किस राज्य सरकार से ‘कलैगनार मगलीवरीमाई धोगई ‘थिम’ पहल शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans : तमिलनाडु
Q.3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 01 लाख करोड़ रुपये से अधिक की नौ औद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी दी है?
Ans : ओडिशा
Q.4. हाल ही में टाटा स्टील बोर्ड ने किसे MD&CEO के रूप में नियुक्त किया है ?
Ans : TV नारेंद्रन
Q.5. हाल ही में भारत और किस देश ने ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans : सऊदी अरब
10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सर्वप्रथम पाने हेतु इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now
Q.6. हाल ही में कहाँ पहली बार ‘ट्रांसजेंडर प्राइड वाक’ आयोजित की गयी है?
Ans : लखनऊ
Q.7. हाल ही में किसने 2023 FIBA ‘बास्केटबॉल विश्वकप जीता है ?
Ans : जर्मनी
Q.8. हाल ही में ‘SAFF U-16 फटबॉल’ चैंपियन कौन बना है ?
Ans : भारत
Q.9. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामलों में कौन शीर्ष पर है ?
Ans : केरल
Q.10. हाल ही में भारत ने किस देश को G20 की अध्यक्षता सौंपी है ?
Ans : ब्राजील
Q.11. हाल ही में किस देश ने 10 एयरबस विमान खरीदने के लिए फ्रांस के साथ समझौता किया है ?
Ans : बांग्लादेश
Q.12.हाल ही में भारत और किस देश ने इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग ब्रिज का शुभारंभ किया है ?
Ans : ब्रिटेन
Q.13. हाल ही में डेनिस ऑस्टिन का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans : सॉफ्टवेर डेवलपर
Q.14. हाल ही में किस रेलवे स्टेशन को ‘ग्रीन रेलवे स्टेशन’ सर्टिफिकेट मिला है ?
Ans : विजयवाडा रेलवे स्टेशन
Q.15. हाल ही में किस देश से आये 108 प्रवासियों को नागरिकता प्रदान की गयी है ?
Ans : पाकिस्तान
Like
10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सर्वप्रथम पाने हेतु इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now