31 August 2023 Daily Current Affairs In Hindi 31 अगस्त 2023 दैनिक करेंट अफेयर्स हिंदी में : वर्तमान में सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करंट अफेयर्स पूछे जाते है, UPSC, IAS/PCS, Railway, UPPSC, RPSC,Banking, IBPS, SSC, BPSC, MPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC तथा अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु नवीनतम और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स यहाँ नीचे उपलब्ध करवा दिए गए है.
10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सर्वप्रथम पाने हेतु इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now
Q.1. हाल ही में किसने वैश्विक पर्यावरण सुविधा की 7वीं असेंबली की मेजबानी की है ?
Ans : कनाडा
Q.2. हाल ही में किस बैंक ने ‘इनफिनिटी सेविंग्स अकाउंट’ लांच किया है ?
Ans : एक्सिस बैंक
Q.3. हाल ही में सेंचरी मैट्रेस कंपनी ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया हैं?
Ans : पी वी सिंध
Q.4. हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के डोमेस्टिक मैचों के टाइटल स्पॉसंरशिप का अधिकार किसने हांसिल किया है ?
Ans : IDFC फर्स्ट बैंक
Q.5. हाल ही में FIFA ने किस देश के फुटबॉल महासंघ से प्रतिबंध हटाया है ?
Ans : श्रीलंका
Q.6. हाल ही में किसने आउटलुक ग्रुप की कॉफ़ी टेबल बुक ‘सिख और मोदी’ का विमोचन किया है?
Ans : JP TEST
Q.7. हाल ही में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में FDI को आकर्षित करने में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans : महाराष्ट्र
Q.8. हाल ही में NCERT ने किस Class के पाठ्यक्रम में राष्ट्रीय युद्ध… स्मारक पर नया अध्याय शामिल किया है ?
Ans : Class 7
Q.9. हाल ही में कहाँ की विधान सभा ने जाति-विरोधी भेदभाव विधेयक पारित किया है?
Ans : कैलिफोर्निया
Q.10. हाल ही में ‘धौलपुर करौली बाघ अभ्यारण्य’ किस राज्य में स्वीकृत हुआ है ?
Ans : राजस्थान
Q.11. हाल ही में G20 वन स्वास्थ्य कार्यशाला का उद्घाटन कहाँ किया गया हैं ?
Ans : बेंगलुरु
10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सर्वप्रथम पाने हेतु इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now
Q.12. हाल ही में ‘राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस’ कब मनाया गया है ?
Ans : 30 अगस्त
Q.13. हाल ही में दक्षिण कोरिया और किस देश ने संयुक्त वायुसेना अभ्यास किया हैं?
Ans : अमेरिका
Q.14. हाल ही में ‘लघु सिंचाई योजनाओं’ में कौन शीर्ष पर रहा है ?
Ans : उत्तर प्रदेश
Q.15. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने झुग्गीवासियों को भूमि अधिकार प्रमाणपत्र वितरित किए हैं ?
Ans : ओडिशा