19 September 2023 Daily Current Affairs In Hindi 19 सितम्बर 2023 दैनिक करेंट अफेयर्स हिंदी में : वर्तमान में सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करंट अफेयर्स पूछे जाते है, UPSC, IAS/PCS, Railway, UPPSC, RPSC,Banking, IBPS, SSC, BPSC, MPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC तथा अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु नवीनतम और सर्वश्रेष्ठ दैनिक करंट अफेयर्स यहाँ नीचे उपलब्ध करवा दिए गए है.
Like
10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सर्वप्रथम पाने हेतु इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now
Q.1 हाल ही में ‘विश्व बांस दिवस कब मनाया गया है ?
Ans : 18 सितंबर
Q.2. हाल ही में किस देश ने 8वीं बार एशिया कप खिताब जीता है ?
Ans : भारत
Q.3. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री को सिंगापुर की शीर्ष फेलोशिप से सम्मानित किया गया ?
Ans : असम
Q.4. हाल ही में इलावेनिल वलारिवन ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कौनसा पदक जीता है ?
Ans : स्वर्ण
Q.5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने औद्योगिक श्रमिकों की बेटियों को 50000 रुपये अनुदान देने की घोषणा की है ?
Ans : हरियाणा
Q.6. हाल ही में पैरा कमांडो बनने वाली पहली महिला आर्मी सर्जन कौन बनीं हैं ?
Ans : पायल छाबडा
10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सर्वप्रथम पाने हेतु इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now
Q.7. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार ‘अवशेष मुक्त बासमती चावल की खेती का पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेगी ?
Ans : पंजाब
Q.8. हाल ही में कहाँ स्थित ‘शांतिनिकेतन’ को UNESCO ने अपनी विश्व धरोहर सूची में शामिल किया है?
Ans : वीरभूमि
Q.9. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री श्रमिक कल्याण योजना’ की घोषणा की ?
Ans : अरुणाचल प्रदेश
Q.10. हाल ही में काजी फैज ईशा किस देश के 29वें मुख्य न्यायधीश बने हैं ?
Ans : पाकिस्तान
Q.11. हाल ही में किसे फ्रांस का शेवेलियर डी एल ऑड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्स पुरस्कार मिला ?
Ans : राहुल मिश्रा
Q.12. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार ‘नमो 11 सूत्रीय कार्यक्रम’ लागू करेगी ?
Ans : महाराष्ट्र
Q.13. हाल ही में कहाँ पहली बार ‘दिव्यांगजन का महाकुंभ’ आयोजित हुआ है ?
Ans : वाराणसी
‘Q.14. हाल ही में ‘गीता मेहता’ का निधन हुआ है वे कौन थीं?
Ans : लेखिका
Q.15. हाल ही में सिंगापर ग्रैंड प्रिक्स 2023 किसने जीता है?
Ans : कार्लोस सैंज
Like
10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सर्वप्रथम पाने हेतु इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now